blog

दस लक्षण 2023

चतुर्थ दिवस - उत्तम शौच धर्म

दस लक्षण महापर्व के उत्तम शौच धर्म के दिवस प्रातः कालीन शांति धारा के पुण्यार्जक श्रीमान राजेश कुमार जी रूपा देवी जी जयकुमार जी संगीता जी धीरेंद्र प्रियंका खुशी अनमोल मंगल परिवार एवं श्रीमान शिव कुमार जी पिंकल जी दिशा जैन श्रीमाल परिवार रहे। तत्पश्चात दस लक्षण विधानमंडल पर सामूहिक पूजन समाज जन द्वारा की गई। संध्या सामूहिक आरती पश्चात विदुषी बालिकाओं द्वारा उत्तम शौच की महिमा बताई गई । सांस्कृतिक संध्या में धार्मिक तंबोला भक्तिपूर्वक झूमते गाते भजनों के द्वारा समाज जैन द्वारा हर्ष उल्लास पूर्वक मनाया गया।